नए कपड़े पहन सीएम योगी से मिलेगी बदमाश सुभाष की बेटी गौरी, चार दिन भी नहीं बीते और सब भूल गई वो

फर्रूखाबाद में 25 बच्चों का अपहरण कर बंधक बनाने वाले बदमाश सुभाष की बेटी महिला सिपाही रजनी की दोनों बेटियों के साथ खेलकर मस्त रहती है। वह अपनी मां रूबी और पिता सुभाष को भूल गई है। गौरी महिला सिपाही के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएगी।