धोनी को याद करती है टीम इंडिया? चहल बोले- कॉर्नर सीट अब भी खाली

धोनी की सीट की तरफ इशारा करते हुए चहल कहते हैं, यह वो सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे. माही भाई. अभी भी यहां कोई नहीं बैठता. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.


महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और उनकी कमी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खूब खल रही है. BCCI ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.


दरअसल, टीम इंडिया तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही थी. इस दौरान बस में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया.


युजवेंद्र चहल ने बताया कि टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी को बहुत याद करती है. चहल बस में एमएस धोनी की कोने वाली सीट पर जाते हैं. धोनी की सीट की तरफ इशारा करते हुए चहल कहते हैं, 'यह वो सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे. माही भाई. अभी भी यहां कोई नहीं बैठता. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.'